दिवाली में सरकार ने दिए बमपर तोहफे, पेट्रोल ही नहीं प्याज की कीमतों में भी आई गिरावट

बुधवार की शाम सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के उत्पाद कर को कम करने की घोषणा कर दी गई है। जिसके कारण गुरुवार सुबह से पेट्रोल ₹5 व डीजल ₹10 सस्ता हो जाएगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों का असर खाद्य सामग्रियों पर भी पड़ रहा है। प्याज की कीमतें भी पहले की तुलना में 5 से 12 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती कर दी गई है।

दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमतें ज्यादा होने के कारण मंडियों से प्याज बाजारों में पहुंचाने तक काफी लागत लग रहे थी। जिसे ट्रक ड्राइवर प्याज विक्रेताओं से वसूल रहे थे, व प्याज विक्रेता उपभोक्ताओं से मगर सरकार के पेट्रोल में उत्पादक शुल्क को कम करने के कारण अब प्याज की कीमतें भी कम हो जाएंगी ना सिर्फ प्याज बल्कि अन्य सारी सब्जियों के दामों में भी उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी सरकार के इस फैसले से ना सिर्फ वाहन चालकों को बल्कि लोगों को उनके रसोई घर के बजट में भी काफी राहत मिलेगी।