Good News -: इग्नू (IGNOU) कराएगा बिना इंट्रेंस एग्जाम के एमबीए, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी| यह खुशखबरी व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक युवाओं के लिए है| अब इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बिना इंट्रेंस एग्जाम के एमबीए का कोर्स कराने जा रहा है| इसके लिए विद्यार्थियों के पास किसी भी प्रकार का अनुभव होना भी जरूरी नहीं है|


इग्नू की ओर से एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए प्रोग्राम को पूरी तरह से पुनर्गठित किया गया है| इसमें विशेष बात यह है कि विवि की ओर से इंट्रेंस एग्जाम हटाकर इसमें प्रवेश लेने की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है| अब प्रवेश के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री (आरक्षित श्रेणी के मामले में 45%) चाहिए|
मिली जानकारी के अनुसार नई दाखिले की अंतिम तिथि 30 सितंबर है| इसमें दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से प्रवेश लिया जा सकता है| दोबारा पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर है जिसके लिए https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर विजिट करें|