बागेश्वर। जिले में अब जल्द ही यातायात के लिए लोगों की परेशानी दूर होने जा रही है। दरअसल बागेश्वर में बिनौला स्थित बस अड्डा अब जल्द ही डिपो बनने जा रहा है और यहां पर रोडवेज बसों के 28 नई खेप भी आएगी। इससे अब यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी तथा यात्री दूसरे जिले में भी आसानी से जा पाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए लोगों को भी रोडवेज बस सेवा का लाभ मिल पाएगा। जिले को यह तोहफा परिवहन मंत्री के कारण मिल पाया है बागेश्वर में बस डिपो को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। बता दें कि लोगों के काफी लंबे समय से मांग करने के कारण विधानसभा चुनाव के समय डिपो बनाने का भरोसा सरकार ने दिलाया था मगर डिपों की जगह वहां पर बस अड्डा बनाया गया लेकिन अब जिले को बस अड्डे पर बस डिपो की सुविधा मिलने जा रही हैं। जिले को नई बसें मिलने के कारण अब यात्रियों के लिए दिल्ली, बरेली, देहरादून, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल रानीखेत समेत कई क्षेत्रों की यात्रा करना सुविधाजनक होगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली