उत्तराखंड में सरकार जनता की सुविधा और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग जिलों में हेलीपैड को परिवर्तित करके हेलीपोर्ट बनाना चाहती हैं जिसके लिए बजट भी जारी हो चुका है यह हेलीपोर्ट का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में होना है तथा इसके लिए तेजी से कार्य भी शुरू हो चुका है उत्तराखंड में कुल 6 हेलीपैड को हेलीपोर्ट में बदलने के लिए बजट जारी हुआ है। तथा प्रदेश के सभी जिलों से नियमित रूप से हवाई सेवा का संचालन हो सके इसके लिए सरकार साधन भी जुटा रही हैं।
इस बजट में टोटल 6 हेलीपैड को परिवर्तित करके हेलीपोर्ट बनाया जाएगा तथा वहां पर एक से अधिक हेलीकॉप्टर की पार्किंग हो सके इसके लिए वहां पर पर्याप्त जगह बनाई जा रही हैं तथा उसके अंतर्गत बाउंड्री वॉल का भी निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में कुल 6 हेलीपैड को हेलीपोर्ट में बदला जाएगा जिनके लिए इस प्रकार से बजट जारी किया गया है। अल्मोड़ा के लिए 14.90 करोड़ का बजट जारी किया गया है तथा चिनयालीसौड के लिए 6.40 करोड़, गौचर 16.98 करोड़, हल्द्वानी 9.49 करोड़, सहस्त्रधारा 14.28 करोड़, कोटी कॉलोनी 11.88 करोड़ रुपए तक का बजट जारी किया गया है।
तथा राज्य सरकार का कहना है कि पिथौरागढ़ के लिए भी जल्द ही हवाई सेवाओं का बजट जारी कर दिया जाएगा मगर यह बजट राज्य सरकार जारी करेगा इसलिए यहां पर अधिकतम किराया 5,000 तक होगा। तथा अल्मोड़ा में हवाई सेवा शुरू करवाने के लिए बजट जारी हो चुका है इसके लिए उकाडा द्वारा हेलीपोर्ट के निरीक्षण हेतु डीजीसीए को पत्र लिखा गया है तथा इस हफ्ते डीजीसीए की टीम निरीक्षण के लिए आ सकती है तथा हेलीपोर्ट के निरीक्षण के बाद अल्मोड़ा से कभी भी हवाई सेवा शुरू हो सकती है।व अल्मोड़ा से बहुत ही कम समय में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।