चेक वितरण से किया गया घस्यारी योजना का शुभारंभ

बागेश्वर-दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख द्वारा लोगों को चेक वितरित कर घास्यारी योजना का शुभारंभ किया गया ब्लाक प्रमुख ने चैक वितरित करने के दौरान कहा की यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना से महिलाओं को जंगल में घास लेने नहीं जाना पड़ेगा व उनका जंगली जानवरों से संघर्ष भी नहीं होगा इस योजना के तहत लोगों को उचित कीमत पर पौष्टिक चारा उपलब्ध कराया जाएगा।


यह कार्यक्रम कपकोट के विकास खंड सभागार में आयोजित किया गया था। जिसमें ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू द्वारा लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।


उनका कहना था कि बीते शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को जल्द ही सहकारिता विभाग से किट भी उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस कार्यक्रम के अवसर पर असों, ऐठाण, लोहार खेत , भंतोला, कर्मी, सुरकालीगांव, लाथी आदि सहकारी समितियों को एक- एक लाख रुपए के ब्याज मुक्त चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कविंद्र रावत, जीपम सदस्य प्रभा गणिया, मनोहर सिंह, भूपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, खीम राम ,धन सिंह बाफिला, राजेंद्र राम, शेखर तिवारी आदि मौजूद थे।