
बिग बॉस 19 के विनर का ऐलान हो चुका है और गौरव खन्ना के खाते में इस बार बिग बॉस 19 की ट्रॉफी आई है। गौरव खन्ना द्वारा बिग बॉस का शो जीत लिया गया है उन्होंने फरहाना को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की है। बिग बॉस 19 के टॉप टू प्रतिभागी फरहाना और गौरव खन्ना थे और लाइव वोटिंग में गौरव खन्ना ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली तथा फरहाना भट्ट इस शो में दूसरे नंबर पर रही। इसके साथ ही गौरव खन्ना को इनाम के तौर पर 50 लाख रुपए की धनराशि भी मिली है। गौरव खन्ना एक चर्चित एक्टर है जो कि हिंदी टीवी सीरियल्स में काम करते हैं और उन्होंने इस बार भी देश की जनता का दिल जीत लिया और बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करवा ली।


