
रमेश चन्द्र पाण्डेय( बृजवासी)
गरुड़ (बागेश्वर)। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ में वार्षिक खेलकूद दिवस “संघर्ष–शौर्य” को बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक बागेश्वर पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर शोभा आर्या, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष गरुड़ भावना वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गरुड़ किशन सिंह बोरा सहित भास्कर बोरा, दीपक खुल्बे एवं प्रकाश कोहली की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से वाइस चेयरमैन जगदीश पांडे, फाउंडर मेंबर गंगा पांडे , नारायणी देवी, सेक्रेटरी नंदा बल्लभ भट्ट, शंकर पांडेय सहित संपूर्ण प्रबंधनसमिति के सदस्यगण मौजूद रहे। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने बच्चों के उत्साह, अनुशासन एवं खेल कौशल की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा पढ़ाई में ही नहीं बल्कि किसी न किसी प्रतिभा में निपुण होता है। आवश्यकता है बच्चों की रुचि को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने की। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने की अपील की। विधायक पार्वती दास ने विद्यालय प्रबंधन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जोशी, पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। वाइस चेयरमैन जगदीश पांडे ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर गुणवत्ता के साथ सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। सोसायटी के सेक्रेटरी नंदा बल्लभ भट्ट ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है और भविष्य में और बेहतर परिणाम आप सभी के सामने होंगे।
इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक दीपक राणा को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया तथा ओम प्रकाश फुलारा को इंस्पायर अवार्ड प्रदान किया गया। वहीं गीतीशा अग्रवाल, ईशांश टम्टा, याषिता धौनी एवं हर्षित अधिकारी को वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एचीवर अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस अवसर नारायणी देवी का जन्मोत्सव कार्यक्रम केक काटकर मनाया गया। उपस्थित सभी अतिथियों अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। अभिभावकों के लिए बॉलीबॉल और टैग ऑफ वॉर खेलों का आयोजन किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को मैडल प्रदान किए गए।
समापन के अवसर पर अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम के सफल सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक पंकज भारती एवं रवींद्र खोलिया के साथ-साथ धैर्य बिष्ट, डॉली पाठक, यषिता धौनी एवं अभिनव पांडे द्वारा किया गया।

