गरुड़ – स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर पुरड़ा में दुग्ध उत्पादन गोष्ठी आयोजित

गरुड़ (बागेश्वर)। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को डेयरी विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, पुरड़ा में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पशुपालकों को स्वच्छता किट वितरित की गईं और पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने गोष्ठी को पशुपालकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि स्वच्छ दूध उत्पादन से दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि के साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक दूध उत्पादन करने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से योजनाओं का संचालन पशुपालकों में नेतृत्व की भावना विकसित करता है।
डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक अनुराग मिश्रा ने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए पशुओं के आवास, चारा, दुहन प्रक्रिया और परिवहन में स्वच्छता मानकों का पालन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह व्यवसाय, चाहे लघु स्तर पर हो या व्यावसायिक, किसानों की आमदनी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख किशन सिंह बोरा, ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह, समिति अध्यक्ष भावना करायत, पशु चिकित्सक डॉ. अंजली टम्टा, पूरन राम, सुशीला टम्टा सहित बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र पर्यवेक्षिका श्रीमती दया टाकुली ने किया।

Leave a Reply