गरुड़ – बसंत पंचमी के दिन टानीखेत में मनाया जायेगा बसंत मिलन कार्यक्रम -बृजवासी

गरुड़ (बागेश्वर) । आगामी दो फरवरी रविवार के दिन बसंत पंचमी के पर्व पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में मां भ्रामरी जन कल्याण समिति गरुड़ के द्वारा आयोजित बसंत मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा।
समिति के सचिव पत्रकार रमेश चंद्र पाण्डेय (बृजवासी) ने इस आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि कार्यक्रम में सामुदायिक स्वच्छता, वृक्षारोपण के लिए प्रयासरत युवा सर्कल आफ होप,सृजन मंच गरुड़ द्वारा यूथ की ऐपण कलाकृति, सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के अलावा स्थानीय रचनाकारों, साहित्यकारों द्वारा काब्य गोष्टी,चर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम प्रातः 11बजे से 2 बजे अपराह्न तक चलेगा। समिति के सचिव ने सभी युवा रचनाकारों, समिति के वरिष्ट पदाधिकारियों, सदस्यों से अपील की है कि वे समय से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, नजदीक यस पिज्जा टानिखेत में पधारें।