गरुड़ – निशुल्क नेत्र शिविर में हुए 20 ओपीडी एवं तीन आप्रेशन

गरुड़ (बागेश्वर) । बाबा हैड़ाखान चैरिटेबिल ट्रस्ट एवं रिसर्च हौसपिटल रानीखेत द्वारा गरुड़ एसबीआई ग्राउंड में आयोजित निशुल्क शिविर में 20ओपीडी एवं तीन मोतियाबिंद के आप्रेशन किये गये ।
परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डा.हिमांशु पोखरियाल ने उपस्थित नेत्र रोगियों को जांच के उपरान्त निशुल्क दवा वितरण करते आंखों के रखरखाव का परामर्श भी दिया। इस दौरान परमार्थ सेवा समिति से शंकर दत्त खुल्बे,शम्भू दत्त तिवारी ने मरीजों की सहायता की।