दिल्ली में आज से शुरू होगा दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों का जी-20 सम्मेलन….. शहर में बने लॉकडाउन जैसे हालात

देश की राजधानी दिल्ली में आज से विश्व के सबसे प्रभावशाली देशों का जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। बता दें कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी दिल्ली करेगा और यूक्रेन- रूस युद्ध, ग्लोबल साउथ की चिताओं और निराशाजनक वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच भारत वैश्विक समावेशी विकास लक्ष्य को गति देने के लिए प्रतिबंध है। भारत ने उम्मीद जताई है कि विश्व नेताओं की सहमति से सम्मेलन के अंत में नई दिल्ली संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया जाएगा जिसका मसौदा तैयार हो चुका है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन समेत ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री भी पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि दिल्ली में शिखर सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा।