गुरुग्राम – यह हैरान कर देने वाली खबर गुरुग्राम के पटौदी से आई है| साइबर सिटी गुरुग्राम के पटौदी में अपने साले के घर पत्नी से मिलने गए एक युवक ने अपने साले के बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी| जिस कारण पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है|
कहां जा रहा है कि रोहतक में रहने वाला रिंकू अपने साले के घर अपनी पत्नी से मिलने आया था| पति पत्नी के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था| वहां भी उनकी इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस कारण रिंकू ने गुस्से में आकर अपने साले के दोनों बच्चों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया|
मौके पर पुलिस वहां पहुंची घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया| जिसमें से 4 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया| आरोपी रिंकू मौके पर ही भाग गया| पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रिंकू की खोज शुरू कर दी है|
3 साल पहले रोहतक में रहने वाले रिंकू और पटौदी में रहने वाली सुमन का विवाह हुआ था| दोनों के बीच काफी लंबे समय से मनमुटाव होने के कारण सुमन अपने भाई के पास ही रहती थी| परिजनों ने दोनों के बीच के मनमुटाव को सुलझाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला| इस विवाद को लेकर पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया, पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा|