कब से होंगे बच्चों के वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन और कैसे होंगे?

आज वर्चुअल माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच एक बैठक बुलाई है| जिसमें किशोरों के टीकाकरण और हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सतर्कता टीका लगाने की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी|

3 जनवरी से शुरू होने जा रहे 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे| इसके लिए कोविन ऐप पर स्कूल की पहचान पत्र से भी पंजीकरण का प्रावधान किया गया है|


3 जनवरी से प्रभावी गाइडलाइंस के अनुसार, किशोरों के टीकाकरण के लिए कैविन पोर्टल पर ऑनलाइन या टीकाकरण केंद्र पर ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण कराने की सुविधा होगी| कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावक की पहले से मौजूद आईडी से लॉगिन कर सकते हैं| या फिर नए मोबाइल से ओटीपी के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं|


स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में 15 से 18 साल के किशोरों को सिर्फ को-वैक्सीन लगाए जाने की बात कही गई है, उन्हें उसकी वही डोज लगाई जाएगी जो वयस्कों को लगाई गई थी| लेकिन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) जायडस कैडिला के टीके जायकोव-डी को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे चुका है| इसका ट्रायल 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों पर भी किया गया था|


स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जायकोव-डी को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है, परंतु इसकी सीमित आपूर्ति और लगाने की अलग विधि के कारण समय लग रहा है| उन्होंने कहा कि को-वैक्सीन के अलावा कई अन्य टीकों का विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों पर ट्रायल अंतिम चरण में है| और डीसीजीआई से हरी झंडी मिलने पर उन्हें भी किशोरों के टीकाकरण में इस्तेमाल किया जाएगा|