पूर्व सीएम हरीश रावत ने महंगाई को लेकर किया मौन उपवास धारण

दीपावली के दिन महंगाई के खिलाफ विरोध जताते हुए पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने मौन उपवास धारण किया। उन्होंने मौन उपवास महंगाई से त्रस्त जनता को समर्थन करने के लिए किया।

महंगाई को लेकर जब उनका उपवास समाप्त हो गया तो उन्होंने कहा कि मेरा यह उपवास महंगाई के विरुद्ध है व महंगाई से संघर्ष कर रही जनता को मैं अपना उपवास समर्पित करता हूं।

उनका कहना है, कि जब सारी चीजें इतनी महंगी है तो आमजन खुशियों के साथ दीपावली कैसे मना पाएगा। जब गैस सब्जियां पेट्रोल सारी चीजे इतनी महंगी है तो लोग पैसे बचाकर दीपावली के त्यौहार में खरीदारी कैसे करेंगे महंगाई ने त्योहारों की रौनक को फीका ही कर दिया है।उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं लक्ष्मी मां से प्रार्थना करता हूं कि वे आमजन के घरों को धन-धान्य से पूर्ण करें तथा सबका कल्याण करें।