
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बीते रविवार को दिवाली के दिन रिलीज हो गई है। बता दे कि फिल्म रिलीज होने के दौरान फैंस ने ढोल नगाड़ों से जश्न मनाया और वही महाराष्ट्र के मालेगांव में शो के दौरान मूवी थिएटर के अंदर पटाखे फोड़ने का मामला भी सामने आया है और इससे सिनेमा हॉल में अफरा तफरी मच गई।
इससे संबंधित वीडियो भी वायरल हुआ है तथा वीडियो के बाहर आने के बाद मालेगांव पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 112 और 117 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इसके अलावा अभिनेता सलमान खान ने भी इस घटना का संज्ञान लिया और एक्स पर इसके संबंध में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “मैंने टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुना है यह खतरनाक है लिए खुद को और दूसरों को जोखिम में डालें बिना फिल्म का आनंद ले और सुरक्षित रहें”। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पटाखे फोड़ने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं और कूदकर चिल्लाते हुए बाहर की तरफ निकलने की कोशिश कर रहे हैं इसके साथ ही फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आलोचना की है और उन्होंने कहा है कि किसी की जान जोखिम में डालना घिनौना काम है।
