कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका धीरे-धीरे लोगों के मन में भय पैदा कर रही है एक बार फिर कोविड-19 का असर देवभूमि के होटल उद्योग पर स्पष्ट तौर पर दिख रहा है, दरअसल लंबे समय से कॉविड की मार झेल रहे व्यवसायियों के लिए क्रिसमस और नया साल उम्मीदों से भरा था लेकिन 2021 जाते-जाते कारोबार पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
मसूरी देहरादून और नैनीताल समेत प्रदेश के कई जनपदों में पर्यटकों ने क्रिसमस और नए वर्ष के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग करा ली थी मगर कोविड-19 की थर्डवेव की आशंका के चलते यह बुकिंग लगातार रद्द हो रही है जिनसे पर्यटक व्यवसाई चिंतित है, जो कि एक बार फिर उत्तराखंड की आर्थिकी पर असर डाल सकता है।