कल उत्तराखंड में महंगाई का विरोध करेंगे किसान

अखिल भारतीय किसान सभा मंगलवार 26 अक्टूबर को बढ़ती महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन करेगी इसके लिए आयोजित बैठक में आंदोलन की दिशा तय की गईरविवार को प्रेमनगर बाजार पंचायत घर में आयोजित बैठक में किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसानों के हालात खराब होते जा रहे हैं। ऊपर से बढ़ती महंगाई के कारण किसान कृषि कार्यों से विमुख होने लगा है। जो कृषि प्रधान देश के लिए अच्छा नहीं है। कहा कि किसान सभा किसानों को संगठित करने के लिए यूनिट स्तर पर सदस्यता अभियान को चलाएगी। संगठन नेता जाहिद अंजुम और उम्मेद वोरा ने कहा कि मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर में चल रहे आंदोलन के 11 माह पूरे हो रहे हैं। संगठन कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बर्खास्त करने की मांग भी बैठक में जोर शोर से उठाई। बाद में देहरादून में मंगलवार को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने नगर में महंगाई के विरोध में होने वाले आंदोलन के पर्चे बांटे। इस दौरान जिला संयुक्त सचिव याकूब अली, किशन सिंह, मुहम्मद अकरम, हर्षवीर सिंह, प्रियांशु, मुहम्मद हुसैन, अश्वनी त्यागी, अनूप पाल, शमशाद अली, इकराम, सत्यप्रकाश और साधूराम आदि थे।