आज यानी 22 नवंबर 2021 को सोमवार के दिन देहरादून में गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का किसानों ने विरोध किया। किसान त्रिवेंद्र सिंह रावत के वाहन के आगे लेट गए तथा इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत को काफी भारी विरोध देहरादून के डोईवाला में झेलना पड़ा।
दरअसल किसानों ने विरोध इसलिए जताया क्योंकि किसान कई समय से गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग कर रहे है मगर सरकार ने अभी तक इसके लिए कोई कार्यवाही नहीं की जिस कारण किसानों ने एकजुट होकर यह प्रदर्शन किया। किसानों के इस विरोध के कारण गन्ना मंत्री स्वामी यतिईश्वरानंद कार्यक्रम में शामिल नही हो सके। कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे गन्ना मंत्री स्वामी यतिईश्वरानंद, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावततथा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को देखते ही किसानों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। तथा गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की।