बरसात के मौसम में अधिक अधिक होता है आंखों में संक्रमण….. इस प्रकार रखें ध्यान

जून, जुलाई और अगस्त माह में मानसून आने के कारण अधिक बारिश होती हैं इससे मौसम तो काफी सुहावना होता है मगर मानसून आते ही आंखों में संक्रमण की समस्या अधिक बढ़ जाती है इसलिए बारिश के मौसम में आंखों का ध्यान रखना काफी आवश्यक हो जाता है। इस मामले में अमृतसर आई क्लिनिक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश शर्मा का कहना है कि वायरल इंफेक्शन फैलने की इस मौसम में सबसे अधिक आशंका होती है इसलिए ऐसे में आई फ्लू, पुतली में घाव आदि समस्याएं होती हैं जिससे बचने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे आंखों को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए और बार-बार आंखों को मलने और छूने से बचना चाहिए। यदि आसपास किसी को आई फ्लू हो या फिर इस बात की आशंका लगे तो आंखों को साफ पानी से धोना चाहिए और ठंडे पानी से आंखों की सिकाई करनी चाहिए और यदि अपने ही घर में कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की आंखों में आई फ्लू की दवा डालें तो उसके बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं यदि आंखों में लाली जलन व खुजली हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह ले। यदि कोई व्यक्ति कांटेक्ट लेंस लगाता है तो संक्रमण के दौरान इसका इस्तेमाल ना करें और अपने चिकित्सक से इस बात के लिए सलाह ले ले। बरसात के मौसम में बच्चों को पानी भरे गड्ढे से दूर रखें क्योंकि इसमें बैक्टीरिया पनपते हैं। ताजा खाना खाए साफ पानी पिए और बाहर से आने के बाद हमेशा साबुन से हाथ धोए। यदि कोई व्यक्ति बारिश में भीग जाता है तो उसके बाद अपनी आंखों को साफ पानी से धो लें जिससे कि बारिश के पानी के धूल कड़ बाहर आ जाए और आंखों में इंफेक्शन का खतरा कम हो।