कोरोना के आंकड़ों में कमी के बाद भी तेजी से हो रही है मौते……. एक्सपर्ट ने बताई यह वजह

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है मगर ऐसे में चिंताजनक विषय यह है कि इन दिनों इस संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों में वृद्धि हुई है। तथा इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है कि मौतों के आंकड़ों में वृद्धि होना यह दर्शाता है कि लोगों ने वैक्सीनेशन की दोनों खुराक नहीं ली। इस संबंध में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के डायरेक्टर डॉ एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस से जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें से ज्यादातर लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया था और कुछ लोग अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित है जिस कारण कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों में वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन मौत को मात देने में काफी हद तक कारगर है। लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण उन्हीं की मौत हुई है। और एक वैक्सीनेशन का ना होना ही ऐसा कारण है जिसकी वजह से इस दौरान मौतें अधिक हुई हैं।


तथा मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने पर आईसीएमआर के डायरेक्टर डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया है कि वैक्सीनेशन काफी जरूरी है।
तथा उन्होंने कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को एक अहम हथियार बताते हुए कहा कि जिसने भी कोरोना रोधी टीका लगाया है उसने इस संक्रमण को मात दी है। मगर कई राज्यों में फिर भी टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी चल रही है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आंकड़े साफ जाहिर कर रहे हैं कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया था उन्हें इस संक्रमण के बाद मौत का खतरा काफी कम रह रहा है। इसलिए उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है क्योंकि वैक्सीनेशन ही इस बीमारी से लड़ने का अहम हथियार है।