2024 का चुनावी मुद्दा बनेगा रोजगार…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 1 साल में 10 लाख पदों पर भर्तीयों के दिए निर्देश

नई दिल्ली। देश में आगामी वर्ष 2024 में चुनाव होने वाले हैं जिसमें केंद्र सरकार विपक्ष से बेरोजगारी के मुद्दे को छीनने जा रही है। बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार के सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी डेढ़ साल में 10 लाख पदों पर नियुक्तियां हो यदि केंद्र सरकार ने यह लक्ष्य पूरा कर लिया तो आगामी वर्ष 2024 के चुनाव में विपक्ष से बेरोजगारी का मुद्दा छिन जाएगा। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार के सचिवों के साथ बैठक कर उन्हें रोजगार को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए गए थे मगर बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से का ऐलान कर दिया है तथा अब तत्काल प्रभाव से 10 लाख भर्तीयों का महाअभियान शुरू होगा।