उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय शेष रह गया है| इसी बीच कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने स्वयं का चुनावी एजेंडा भी जनता के सामने रखा| साथ कि उन्होंने जनता से वादा किया की कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड को मॉडल राज्य बनाया जाएगा| जो उत्तराखंडियों की पहचान को बरकरार रखेगा| इन घोषणाओं में उन्होंने सैन्य मतदाताओं को लुभाने का प्रयास भी किया|
कल विजय सम्मान रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना चुनावी एजेंडा रखते हुए कहा कि, सरकार बनाने पर राज्य के गांव के पलायन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे साथ ही उन्होंने महंगाई के बोझ को भी कम करने की बात कही| साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए कांग्रेस ने पहले भी अनेकों काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे|