अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पिथौरागढ़ के बालेश्वर मंदिर में दिनभर आयोजित होंगे कार्यक्रम

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में आगामी 22 जनवरी को दिनभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पिथौरागढ़ में भी तैयारियां तेज हो चुकी है। शिव नगरी थल के ऐतिहासिक पौराणिक श्री 1008 बालेश्वर शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सर्वप्रथम आसपास के क्षेत्र से श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी और इस संबंध में आयोजक समिति की बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष दिनेश पाठक का कहना है कि बालेश्वर मंदिर को सजाने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। 10:00 बजे थल बाजार से श्री राम दरबार की शोभायात्रा निकलेगी, 11:00 बजे गणेश पूजन होगा और राम दरबार का पूजन होगा जिसके बाद 12:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ आरंभ होगा और शाम 4:00 बजे से भजन कीर्तन होंगे। इसके बाद दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। बता दें कि थल समेत आसपास के अन्य गांवो के ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।