बिहार में शराबबंदी को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए है। मगर फिर भी प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का असर बिल्कुल भी बिहार में नहीं देखा जा रहा है।
बिहार के गोपालगंज जिले के कुशहर गांव में ज़हरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। यहां यह जहरीली शराब का पहला केस नहीं है, जो बिहार में आया है। इससे पहले भी बिहार में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। इसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़े कानून भी बनाए गए मगर फिर भी उसका परिणाम अनुकूल नहीं आ पा रहा है।
मृतकों में छोटेलाल प्रसाद व संतोष कुमार मोहम्मद पुर निवासी थे तथा छोटे लाल सोनी सारण जिले के रसौली गांव निवासी थे।
इस घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मामले की छानबीन करने में जुट गए है। उन्होंने बताया कि मृतकों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। इसी सिलसिले में उन्होंने 2 लोगों को पुलिस हिरासत में भी ले लिया है।
शराब बंदी तो खाली दिखाने के लिए है ताकी माफिया और पैसा कमा सके सब मिली भगत है प्रशासन की कैसे मिल रही है शराब त्रिलोक