उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है सभी दल मतदाताओं को अपनी अपनी और रिझाने में जुटे हुए जहां एक और राज्य के दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी क्रमशः परिवर्तन यात्रा और विजय संकल्प यात्रा लेकर जनता के बीच है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी अपनी गारंटी उसे मतदाताओं को रिझाने का काम कर रही है, राज्य के क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने इन सभी से एक कदम आगे बढ़कर 16 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तक घोषित कर दिए हैं, इन सभी के बीच लगातार मीडिया एजेंसियों के सर्वे भी दलों की धड़कन है बढ़ा रहे हैं।
इंडिया टीवी जन की बात के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार बना सकती है सर्वे में भाजपा को 35 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस पार्टी 28 से 31 सीटें ही बटोरती दिख रही है, आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में 1 से 6 सीटें जीत सकती है यह इंडिया टीवी जन की बात सर्वे का अनुमान है,
अब तक आए सभी सर्वे का औसत निकालें तो उत्तराखंड कहीं ना कहीं खंडित जनादेश की ओर भी बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में कौन सी पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा।