देहरादून- देश का रक्षक बना अपनी पत्नी का भक्षक, लाइसेंस वाली बंदूक से गोली मार पत्नी को मौत के घाट उतारा

उत्तराखंड। देहरादून जिले के इठरना मार्ग पर पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली ने अपनी पत्नी कुसुम कृषाली को लाइसेंस वाली बंदूक से गोली मार दी तथा उसके बाद खुद को भी उसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली का घर रखवाल गांव भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है।

अभी तक इसका पता किसी को नहीं चल पाया कि पूर्व सैनिक ने आखिर ऐसा क्यों किया। मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी है पुलिस का कहना है कि ब्रजी कृषाली का अपनी पत्नी को गोली मारना और खुद आत्महत्या करना कुछ समझ नहीं आ पा रहा है लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

Recent Posts