उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह….एलबीएस अकैडमी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड दौरे पर पहुंच गए है। आज वायु सेना के विशेष विमान से वह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनका स्वागत किया गया और उसके बाद वह एमआई-17 हेलीकॉप्टर से मसूरी के लिए रवाना हुए जहां पर उनका स्वागत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में कल कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें वह शामिल होंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह 1:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।