अल्मोड़ा -: दुनिया में जलवायु परिवर्तन ,कार्बन उत्सर्जन, ग्लोबल वार्मिंग से हो रही हानि को देखते हुए 31 अक्टूबर से स्कॉटलैंड (यूके) में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन 2021 कप का आयोजन किया गया जिसमें अल्मोड़े के जन्मेन्जय तिवारी व नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी भी भाग लेंगी इन दोनों को इस वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने का सुअवसर यूएनएफसीसीसी ने दिया.
दोनों 29 अक्टूबर को दिल्ली को रवाना होंगे यह सम्मेलन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ग्लास्को में आयोजित किया गया है जिसमें 197 राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाएं वह प्रबुद्ध जन भाग लेंगे इस सम्मेलन में दुनिया में जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.
जन्मेजय व स्निग्धा (भाई बहन ) इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करेंगे स्निग्धा 8 अक्टूबर को ब्रिटेन की हाउस ऑफ लॉर्ड्स की वरिष्ट बैठक में हिमालयी क्षेत्र की प्राकृतिक आपदा व अनियोजित विकास पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी ये दोनों ही अल्मोड़ा जिले के घुंघोली बसभीड़ा चौखुटिया के मूलनिवासी है यह दोनों उत्तराखंड में चिपको आंदोलन में सक्रिय उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी व स्व.मंजू तिवारी के पुत्र व पुत्री है.