जी हां यह बात सही है कि आने वाले 1 नवंबर से सिलेंडर की कीमतें लगा सकती हैं आग, सिलेंडर की कीमतों में होगा 100 रुपए तक का इजाफा दरअसल पिछले महीनों एलपीजी सिलेंडर में जितनी लागत लगती है उससे कम लागत में उसे ग्राहकों को बेचा जा रहा था और यह नुकसान बढ़ते- बढ़ते 100 रुपए तक पहुंच चुका है जिसकी वजह से अब इसकी भरपाई आमजन को ही करनी होगी.
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम सरकार की अनुमति से ही बढ़ेंगे इससे पहले 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम 15 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से बढ़ाए गए थे तथा बताया जा रहा है कि जुलाई से प्रति सिलेंडर में 90 रुपए की बढ़त हुई है तथा आने वाले 1 नवंबर से प्रति सिलेंडर में 100 रुपए तक की बढ़त हो सकती है यह बात आमजन को काफी चिंतित करने वाली हैं क्योंकि पहले से ही खाद्य तेल व पेट्रोल काफी महंगा हो चुका है इसी बीच सिलेंडर भी महंगा होने जा रहा है।