क्रिकेटर विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है|
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है| जिसमें टीम इंडिया ने पहली पारी में 109 रन बनाए| विराट कोहली ने इस मैच में मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है| कोहली तीनों फॉर्मेट मिलाकर घरेलू मैदान पर 200 मैच खेलने वाले भारत के तीसरे और ओवरऑल 13वें खिलाड़ी बन गए हैं|


बताते चलें कि कोहली महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए|
सचिन ने घरेलू मैदान पर टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 258 मैच खेले थे और धोनी ने घरेलू मैदान पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर 202 मैच खेले थे|
ओवरऑल घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलन बॉर्डर के नाम है, जिन्होंने घरेलू मैदान पर 263 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे| इसमें उन्होंने 9811 रन बनाएं|


दूसरे नंबर पर तेंदुलकर है इन्होंने घरेलू मैच में 14192 रन बनाए|
कोहली इस लिस्ट में 13वें स्थान पर है|