
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। बता दे कि यशराज फिल्म अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी टाइगर के साथ एक बार फिर से स्क्रीन में धमाल मचाने के लिए तैयार है और सलमान व कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से टाइगर 3 में देखने को मिलेगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। बता दे कि बीते 5 नवंबर को टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और महज तीन दिनों में फिल्म का बिजनेस डबल डिजिट हो गया है। टाइगर यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म है जिसकी शुरुआत साल 2012 में हुई थी और यह सुपरहिट भी रही। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट भी सफल रहा और अब टाइगर 3 आ रही है जो कि चर्चा में बनी हुई है। टाइगर 3 का क्रेज लोगों में जबरदस्त रूप से दिखाई दे रहा है और लगभग तीन दिनों में फिल्म ने 10 करोड़ रुपए की टिकट बेच ली है। बता दे कि अब तक टाइगर फ्रेंचाइजी का डायरेक्शन कबीर खान और अली अब्बास जफर द्वारा किया गया था लेकिन टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और फिल्म का प्रोडक्शन यश राज फिल्म के हेड आदित्य चोपड़ा कर रहे है। यह फिल्म दीपावली के मौके पर आगामी 12 नवंबर को रिलीज होगी तथा इसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।