अल्मोड़ा:- कोरोना की चौथी लहर को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। बिना मास्क पहने निकलने पर ₹1000 तक का जुर्माना भी लग सकता हैं।वहीं दूसरी ओर सीएमओ ने बेस अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में बेड आरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

दरअसल इन दिनों देश के कई राज्यों में फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अब संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। डीएम ने अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घुमने वालों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं

हालांकि पहले दिन रविवार को लोगों पर आदेश का असर होते नहीं दिखा। लोग मुख्य बाजार समेत माल रोड में बिना मास्क के घुमते नजर आए। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की है।