उत्तराखंड में फिर अपने पैर पसार रहा है कोरोना, जाने अल्मोड़ा में क्या है स्थिति

coronavirus, virus, mask-4914028.jpg

बीते कुछ दिनों पहले तक उत्तराखंड में कोरोना के काफी कम मामले दर्ज हो रहे थे। मगर दीपावली के बाद यह मामले और अधिक बढ़ गए है। उत्तराखंड में फिर से कोरोना अपने पैर पसारने लगा है दीपावली में बाजारों में काफी भीड़ लगी थी लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे थे महानगरों से भी लोग पहाड़ों में आए जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैलने लगा है।

कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला कोरोना मुक्त हुआ था मगर अल्मोड़ा के एसएसजे कैंपस के छात्रावास में कुछ दिनों पहले ही एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी। बताया जा रहा था कि वह हरिद्वार से वापस अल्मोड़ा आई थी लेकिन उसके बाद अल्मोड़े में कोरोना के मामले सामने आते गए बीते मंगलवार को दर्ज हुए आंकड़े के अनुसार अल्मोड़े में 10 कोरोना संक्रमित नए केस आए है। ना सिर्फ अल्मोड़ा बल्कि देहरादून में भी पांच नए पॉजिटिव केस पाए गए है। इसके साथ ही हरिद्वार में दो, पौड़ी, चमोली, चंपावत, और नैनीताल में एक – एक नए पॉजिटिव केस मिले है।


राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 150 है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को राज्य में टीकाकरण भी तेजी से हुआ। राज्य में बीते मंगलवार को कुल 58 हजार से भी अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले इस ओर इशारा कर रहे है, कि अभी भी लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है तथा समय पर टीकाकरण करवाने की जरूरत है।