कोरोना ने शादी- ब्याह से जुड़े कारोबार को भी डाला खतरे में…… जानिए इस कारोबार से जुड़े लोगों की दुखद कहानी

उत्तराखंड। राज्य में कोरोना ने जहां हर तरह के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया है वहीं शादी ब्याह से जुड़े कारोबार जैसे खाना बनाने वाले कारीगरों का व्यवसाय, बैंड बाजे वाले तथा डीजे वालो के कारोबार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों का कहना है कि कोरोना के बीच संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है इसलिए लोग अब खुलकर शादी का जश्न भी नहीं मना पा रहे हैं। जिस कारण शादी में बैंड बाजा भी कम ही बज रहा है इस व्यवसाय से जुड़े मालिकों का कहना है कि जहां पहले शादियों में लाखों की कमाई होती थी अब शादी ब्याह में बैंड बाजे का कारोबार केवल 30 फ़ीसदी में ही सिमट कर रह गया है।

यही हाल डीजे वालों और खाना बनाने वाले कारीगरों का भी है। खाना बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि अब शादियों में काफी कम लोग शामिल हो रहे हैं जिस कारण खाना और मिठाइयां इन दोनों का बहुत कम इस्तेमाल हो रहा है और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अन्य रोजगार की राह पकड़ ली है जैसे ई- रिक्शा चलाना, मेहनत मजदूरी करना आदि। तथा डीजे वालों का कहना है कि जहां लोग रात को डीजे बजा कर अपनी शादियों का जश्न मनाते हैं वही नाइट कर्फ्यू के कारण अब लोग डीजे नहीं बजवा रहे हैं। क्योंकि नाइट कर्फ्यू में डीजे बजवाना प्रतिबंधित है और ऐसे में कारोबार कुछ भी नहीं हो पा रहा है। यह काफी चिंताजनक बात है कि पर्यटन व्यवसाय के साथ अब शादी ब्याह से जुड़े कारोबार पर भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है।