कुमाऊं में ठंड का कहर, जंगल में पड़ा मिला सीएमओ के चालक का शव

पिथौरागढ़| ठंड का कहर इतना बढ़ गया है कि लोगों का जीना तक मुश्किल हो गया है| पिथौरागढ़ के चंडाक रोड से 100 मीटर दूर जंगल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के वाहन का चालक मृत मिला है|


कहा जा रहा है कि मौत ठंड के कारण हुई है| शव पर कोई घाव नहीं है जिससे जंगली जानवर के हमले की भी आशंका नहीं है| पुलिस मामले की जांच पर जुटी है, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत होना लग रहा है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है|


जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम चंडाक रोड पर सुलभ शौचालय से लगभग 100 मीटर दूर जंगल में चीड़ के पेड़ के नीचे नरेंद्र कुमार उम्र 58 वर्ष, पुत्र विश्राम का शव मिला है| नरेंद्र कुमार सीएमओ का वाहन चालक है| दो-तीन माह पूर्व पेट का ऑपरेशन होने से वह अवकाश पर था| 3 दिन पहले वह लंबी अवकाश के बाद घर से कार्यालय जाने को निकला परंतु कार्यालय नहीं पहुंचा| शाम तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई| जिसके बाद पुलिस और स्वजन दोनों उसकी खोजबीन पर लग गए| शुक्रवार सायं नगर के चंडाल रोड में वन विश्राम ग्रह से पहले सुलभ शौचालय से लगभग 2 मीटर दूर जंगल में चीड़ के पेड़ के नीचे नरेंद्र कुमार का शव मिला|


कोतवाल प्रभारी पवन जोशी ने कहा कि मृतक की मौत प्रथम दृश्य ठंड से हुई प्रतीत हो रही है| लेकिन उन्होंने कहा कि कार्यालय जाने के स्थान पर नरेंद्र कुमार चंडाल रोड तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है| फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है|