उत्तराखंड। बीते 7 जून 2022 को मंगलवार के दिन मिनी स्टेडियम पजिटीलानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कई घोषणाएं की गई। यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को आयोजित विशाल खेलकूद व सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम में प्रगति लाने के लिए विस्तार, सुंदरीकरण एवं क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएग एवं पेयजल योजना के निर्माण में फटेऊ गांव से डांडा छानी तक मोटर मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे तथा कहा कि आज के दिन इस प्रतियोगिता में वह यहां पर एक मुख्य सेवक नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में आए हैं और उन्होंने खेलों में खूब प्रतिभाग भी किया है व आने वाले समय में भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में स्वास्थ युवा स्वस्थ उत्तराखंड के नाम से 1 मिनी जिम भी प्रारंभ किया जाएगा इस योजना के लिए धन राशि भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इन घोषणाओं के समय वहां पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा