
बागेश्वर। आगामी 23 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में जाकर वहां हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। तथा इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक अस्पताल कपकोट में स्थापित जैनरेशन प्लांट का शुभारंभ भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए आज 21 दिसंबर 2021 को मंगलवार के दिन जिला अधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर इस बारे में बैठक की तथा उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए।
उनका कहना था कि कार्यक्रम में पहुंचे सभी वीआईपी की बैठने की उचित व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए तथा मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा उनके शिलापटो को एकरूपता के साथ तैयार किया जाए। तथा इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक चिकित्सालय में जैनरेशन प्लांट का भी शुभारंभ किया जाएगा तथा इसी के साथ 20 बेड वाले बड़े हॉल का भी शिलान्यास किया जाना है। इसके लिए भी समय से व्यवस्था अनुसार शिलापट तैयार कर दिए जाएं। तथा वहीं दूसरी तरफ कपकोट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वहां जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
