चंपावत:- बिना बारिश और बर्फबारी के बावजूद……. एक डिग्री पहुंचा तापमान

उत्तराखंड राज्य में इस बार बारिश ना के बराबर हुई है। बता दे कि चंपावत में तापमान काफी गिर चुका है।

पश्चिमी विक्षोभ भी बीत गया है लेकिन लगातार तीसरे दिन कुमाऊं के तापमान में गिरावट देखने को मिली है उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात के कारण ठंडी हवाएं चल रही है और इसका असर पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा से लेकर नैनीताल तक के इलाकों में पड़ रहा है तथा इन क्षेत्रों में बिना बारिश और बर्फबारी के ही तापमान में कमी आई है। शनिवार को लोहाघाट का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी नीचे यानी कि 1 डिग्री तक पहुंच गया। चंपावत ,नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड भी बढ़ने लगी है रात को पाला गिरने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़के और रास्ते फिसलन से भर चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन ठंड से खास राहत की संभावना नहीं है और दिसंबर के पहले सप्ताह में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के आने की भी संभावना नहीं जताई गई है। बता दे कि कुछ क्षेत्रों को छोड़कर शनिवार को कुमाऊं में मौसम शुष्क रहा और अच्छी धूप भी खिली लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।