उत्तराखंड राज्य के चंपावत से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपित फरार हो गया। चंपावत जिले के गांव में जंगल गई महिला के साथ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने इस मामले में तहरीर दी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व एक महिला मवेशियों को चराने के लिए जंगल गई थी और उसे अकेला पाकर आरोपी शंकर लाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से घर पहुंची और आपबीती अपने परिवार वालों को सुनाई इसके बाद थाने पहुंचकर महिला ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। यह मामला चंपावत जिले के पचनई क्षेत्र के गांव से सामने आया है फिलहाल आरोपित शंकर लाल फरार चल रहा है।