उत्तराखंड राज्य के उत्पादों को अब नई पहचान मिलेगी। बता दे कि राज्य के अलावा दिल्ली और मुंबई में स्थानीय उत्पादों के लिए अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालय की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें इसके तहत संचालित हो रही गतिविधियों पर चर्चा की गई और उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग ,ब्रांडिंग तथा पैकेजिंग के लिए बनाए गए इस संस्थान के सेंटर अब दिल्ली और मुंबई में भी एक्सपेरिमेंट सेंटर के तौर पर खोले जाएंगे तथा प्रदेश के सभी एयरपोर्ट और होटल में उत्पादों के काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
बीते मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्थानीय उत्पादों के लिए अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालय की समीक्षा बैठक ली जिसमें इसके तहत संचालित गतिविधियों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ब्रांड के तहत राज्य के स्थानीय उत्पादों की खरीद तथा प्रसंस्करण पर विशेष ध्यान दिया जाए। हिमालय ब्रांड के तहत अभी तक झंगोर, मडुवा , भट्ट ,गहत ,तोर दाल ,चकराता राजमा, हल्दी ,शहद को चयनित किया गया है और मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश में स्थापित ग्रोथ सेंटरों को हाउस आफ हिमालय के वेंडर के रूप में प्रयोग किया जाए।