सीबीएसई ने टर्म-1 की परीक्षाओं को लेकर स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं जिसमें कहा गया है कि परीक्षाओं में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए| साथ ही सीबीएसई द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 100 बच्चों की क्षमता वाले बड़े हॉल में 22 छात्र तथा 45 बच्चों की क्षमता वाली कक्षा में 12 ही छात्रों को बैठाया जाए|
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक कक्षा में 12 छात्रों को तथा बड़े हॉल में 24 छात्रों को परीक्षा के लिए बैठाया जाएगा| साथ ही ध्यान इस और भी दिया जाएगा कि परीक्षा केंद्रों में किसी तरह की भीड़-भाड़ ना हो और सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों को मास्क लगाना अनिवार्य है| राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में 12 नवंबर से टर्म-1 की परीक्षा शुरू हो चुकी है|
एनआईईपीवीडी संस्थान के प्राध्यापक अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि पहली बार छात्रों का बोर्ड परीक्षा का केंद्र संस्थान में ही बना है| सीबीएसई की जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सभी छात्रों को परीक्षा केंद्रों में बैठाया जा रहा है| केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने कहा परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है| शांति बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को बिठाने की व्यवस्था की गई है| सभी परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी| कक्षा 10 के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेगी| तथा कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को संपन्न होंगी| सभी पेपर 90 मिनट के होंगे जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे|