फरवरी मध्य से सीबीएसई परीक्षा शुरू होकर 10 अप्रैल तक खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है| छात्र बेसब्री से अपनी डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड ने डेट शीट जारी करने से पहले मार्किंग स्कीम में बदलाव को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है|
दरअसल, सीबीएसई बोर्ड अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में परसेंटेज जारी नहीं करेगा| इसके अलावा, बोर्ड अब रिजल्ट में डिवीजन (फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिवीजन) और डिस्टिंशक्शन भी जारी नहीं करेगा| इन सब की जगह पर अब रिजल्ट में केवल CGPA यानी ग्रेट पॉइंट दिए जाएंगे|
सीजीपीए को कम्युलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज कहते हैं| सीजीपीए सभी विषयों में छात्र द्वारा प्राप्त ग्रेड मार्क्स का एवरेज होता है| इसमें इंटरनल टेस्ट भी शामिल होते हैं| ग्रेड पॉइंट, रेंज ऑफ मार्क्स के हिसाब से दिए जाते हैं|
बता दें इन सभी सब्जेक्ट्स के ग्रेड प्वाइंट के टोटल को 5 से भाग देने पर सीजीपीए निकल आएगी|
बोर्ड का कहना है कि अगर हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट या नौकरी के लिए एंप्लॉयर छात्रों के मार्क्स के परसेंटेज जानना चाहता है तो वह स्वयं ही सीजीपीए कैलकुलेशन करके उसका परसेंटेज निकाल सकते हैं| सीजीपीए कैलकुलेट करने के लिए टॉप 5 सब्जेक्ट के ग्रेड प्वाइंट इस्तेमाल किया जाएगा|