
उत्तराखंड।ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के चलते अब यात्रियों को भी यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि संक्रमण के कारण शासन प्रशासन द्वारा कुछ नियम सख्त कर दिए गए हैं। दरअसल दिल्ली में बसें 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चल रही हैं जिस कारण उत्तराखंड रोडवेज बसों में फुल सवारियां भेजना नामुमकिन हो गया है। संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण दिल्ली में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ बसों का संचालन हो रहा है और यदि उत्तराखंड से बसों में सवारियां भरकर भेजी जाएंगी तो उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया जाएगा इसलिए उत्तराखंड रोडवेज बसों में अब 50 फ़ीसदी यात्री ही एक बार में सफर कर पाएंगे।
उत्तराखंड रोडवेज की 1300 बसों में से साठी फ़ीसदी बसें दिल्ली के लिए चलती हैं और ऐसे में भरी बसों को दिल्ली के बॉर्डर पर रोक दिया जा रहा है जिससे बाद में यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अब उत्तराखंड से यह रोडवेज बसों में केवल 50 फ़ीसदी यात्री ही यात्रा कर पाएंगे। रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की दिल्ली की सीमा पर बसों को रोकने की जानकारी मिली है जिस कारण बाद में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इन्हीं सब बातों को लेकर अब यात्रियों की यात्रा संबंधी परेशानियां और अधिक पर जाएंगी।
