जहरीली हवा में मुश्किल में दिल्लीवासियों की सांसे, गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है| जिससे दिल्लीवासियों की सांसो पर संकट बना हुआ है| दिल्ली एनसीआर में उत्तर पश्चिमी दिशाओं से चल रही ठंडी हवाओं के साथ पड़ोसी राज्यों से पराली का धुआं भी आ रहा है और स्थानीय कारक स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं| ऐसे में अगले 6 दिनों तक राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से राहत की उम्मीद नहीं है|


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्लीभर में वायु गुणवत्ता सूचकांक कई क्षेत्रों में गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है| अशोक विहार में एक्यूआई 405, जहांगीरपुर में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया है|