
नेहरू युवा केंद्र संगठन अल्मोड़ा माई भारत के तत्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के आदेशानुसार खेल मैदान पनुवानौलां में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 225 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में गुंजन बिष्ट प्रथम,अंजलि बिष्ट द्वितीय,सुमन राणा तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में संदीप नाथ प्रथम, करन सिंह राणा द्वितीय,एवं मनोज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद बालक वर्ग में अमित जोशी,संदीप, राहुल मेहता द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद बालिका वर्ग चेतना नेगी,कोमल बिष्ट, प्रियांशी पाण्डेय द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया ।खो खो प्रतियोगिता में विजेता गरुडाबांज प्रथम एवं उपविजेता गरुडाबाज द्वितीय रही।रस्सा कशी में विजेता पनुवानौला एवं उपविजेता मल्ला ग़ैराड रही।कार्यक्रम में महेंद्र सिंह ,विवेक सुयाल ,एवं विजय कुमार टम्टा उपस्थित रहे