भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता का कांग्रेस पर बड़ा हमला :- भाई भतीजावाद के जिक्र से पहले अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस

विगत दिनों से अल्मोड़ा की राजनीति लगातार गर्म आई हुई है जहां पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने विधायक चौहान पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा रघुनाथ सिंह चौहान क्षेत्र के विकास के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है और उन्होंने कई विकास कार्य की निविदाएं सिर्फ इस कारण रद्द करवा दी क्योंकि वह उनके भाई भतीजे को नहीं मिल सकी इस पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है पहले पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला जिसके बाद पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने भी भाई भतीजावाद को कांग्रेस की मानसिकता से जोड़ते हुए बड़ा हमला किया।

अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि देवाशीष नेगी ने भी विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाई भतीजा का वाद का जिक्र वह पार्टी कर रही है जो वर्षों से एक ही परिवार की गुलाम है, विधायक पर लगे सभी आरोप पूर्णतया निराधार हैं बेबुनियाद हैं तथा विपक्ष द्वारा चुनाव से पहले विधानसभा उपाध्यक्ष की छवि खराब करने के लिए उन पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले कदम उठाए हैं चुनाव से पहले कांग्रेस को किसी प्रकार का मुद्दा नहीं मिल रहा तो वह दे बुनियादी बयान बाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार देशभर में अपने विकास कार्यों के दम पर एक बार फिर 60 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।