
नई दिल्ली| आज पाकिस्तान के खिलाफ बीजेपी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी|
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी| सभी राज्यों में आज भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान के साथ बिलावल का पुतला भी फूंकेगा|
भाजपा का कहना है कि टिप्पणी का उद्देश्य पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था अराजकता सेना में मतभेद और बिगड़ते वैश्विक संबंधों से दुनिया का ध्यान हटाना और गुमराह करना है| पूरी दुनिया ने देखा है कि रूस और यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैसे पाकिस्तानी छात्रों को भी बचाया था| नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अमिट छाप छोड़ी है, परंतु दूसरी तरफ पाकिस्तान को उपहास और अपमान का सामना करना पड़ा है| जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल बिलावल ने किया है वह निंदनीय है| राजनीति की भावना को भी नहीं दर्शाती है| बिलावल का कद नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं है|
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सारी हदें पार कर दी| भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले टिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा कि “मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.”
इसी दौरान एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए भुट्टो ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था|
पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए भुट्टो ने कहा कि “दोनों भारत के नहीं आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री है, यह वही r.s.s. है जो हिटलर से प्रेरित है|”
