उत्तराखंड में फरवरी माह में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे ऐसे में अब केवल 30 से 50 दिन का समय शेष है, दिसंबर आरंभ हो चुका है ठंड लगातार बढ़ रही है पर उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों से उठने वाली चर्चाएं प्रदेश में सियासी गर्माहट पैदा कर रही है।
अब खबर है कि उत्तराखंड सरकार में वन मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा फायदा और भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है, दरअसल हरक सिंह रावत लंबे समय से अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोर रहे थे हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उनका मनमुटाव चर्चा में रहा, अब उनकी कांग्रेस में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है संभावना है कि आने वाले 1 से 2 दिन में वे कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं, आपको बता दें कि 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून दौरा तय हुआ है।