उत्तराखंड। बीते मंगलवार को सर्जन डॉ एलएस बोरा ने ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट से 10 किलो ट्यूमर निकाला ऑपरेशन के बाद महिला बिल्कुल स्वस्थ है।
पिथौरागढ़ मुनस्यारी तहसील के खोयम गांव की निवासी निर्मला देवी बीते 2 साल से मासिक रक्तस्राव से परेशान थी जिसके बाद उन्होंने कई महिला डॉक्टर को भी दिखाया लेकिन फिर भी डॉक्टर की सलाह के कारण उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ तब उन्हें महिला अस्पताल के डॉक्टर ने सर्जन डॉक्टर एलएस बोरा को दिखाने की सलाह दी।
डॉ एलएस बोरा ने महिला की सारी जांच करने के बाद पाया कि महिला के पेट में ट्यूमर विकसित हो रहा है उन्होंने तुरंत महिला को ऑपरेशन की सलाह दी मगर महिला के परिजनों के पास उपयुक्त साधन न होने के कारण व अस्पताल से उनके गांव की काफी दूरी के कारण ऑपरेशन करवाने में विलंब हो गया मगर बीते मंगलवार की रात डॉक्टर एलएस बोरा ने व निश्चेतक हिना जोशी ने महिला का सफल ऑपरेशन किया तथा ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से 10 किलो ट्यूमर निकाला गया। महिला के सफल ऑपरेशन के बाद उसके पति खुशहाल सिंह ने डॉ एलएस बोरा व अस्पताल की टीम का आभार जताया।