![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड की जनता के लिए यह बहुत ही राहत की खबर है कि यहां पर कोरोना के मामले 50 से कम सामने आए हैं क्योंकि जहां 1 हफ्ते पहले राज्य में कोरोना के 200 से 300 मामले सामने आ रहे थे वहीं अब इन मामलों की संख्या 50 से कम हो गई है जो कि काफी राहत की बात है। बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि रविवार के दिन कोरोना के 45 नए मामले सामने आए थे तथा इस दौरान 23 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और इस दौरान कोरोना के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।बता दे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर प्रतिशत पहुंच गई हैं और वही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 804 हो गई है जिसमें सबसे अधिक 287 मामले नैनीताल और 267 मामले देहरादून में है।
बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक और 29 लोग देहरादून से कोरोना संक्रमित मिले हैं इसके अलावा हरिद्वार से पांच, नैनीताल से तीन, पिथौरागढ़ से तीन, उधम सिंह नगर से चार ,और अल्मोड़ा से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है इसके अलावा किसी भी जिले में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। बता दे कि वर्ष 2022 में उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमित 318 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना तो धीरे-धीरे कम हो रहा है मगर डेंगू का प्रसार काफी तेजी से बढ़ रहा है और डेंगू सभी के लिए चुनौती बन रहा है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)